Latest News

संकल्प : छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए सायकल से निकले चार रामभक्त पहुंचे धरमजयगढ़..यहां हुआ जमकर स्वागत..

छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़

धरमजयगढ़ । देशभर के राम भक्तों में अयोध्या में होने वाले श्री राममंदिर के उद्घाटन को लेकर भक्ति भावना चरम पर है। हर कोई इस शुभ अवसर पर मंदिर पहुंचना चाहता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ से चार राम भक्त अयोध्या के लिए साइकिल से यात्रा शुरू की है। उसका लक्ष्य है कि वह 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के उद्धाटन समारोह में शामिल हो। छत्तीसगढ़ के जैजेपुर से 639 किमी दूर अयोध्या जाने के लिए चार राम भक्त साइकिल से निकले हैं। ये चारो रामभक्त 7 जनवरी को जैजैपुर से निकले चारों रामभक्त सोमवार की सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास धरमजयगढ़ पहुंचे जहां गांधी चौक पर स्थानीय लोगो ने उनका उत्साह से स्वागत किया फूलमाला पहनाकर साथ ही फल देकर उनका सम्मान किया जिसके बाद चारो रामभक्त आगे के सफर के लिए रवाना हो गए।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button