

ईडी दस्ते पर हमले को लेकर कोलकाता में भूचाल आ गया है दोनों प्रमुख राजनीतिक दल इस हमले को लेकर जहां ममता के खिलाफ एक नजर आये वहीं दूसरी ओर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस घटना की तीखे शब्दों में निंदा करते हुए इसे एक भयानक घटना करार दिया।उन्होंने राज्य के डीजीपी और गृह सचिव को तत्काल राजभवन तलब किया है। राज्यपाल ने सपाट शब्दों में कहा कि वे संविधान अंतर्गत कार्रवाई कर सकते हैं।
राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र में बर्बरता को रोकना एक सभ्य सरकार का कर्तव्य है और यदि सरकार अपने मूल कर्तव्य में विफल रहती है, तो संविधान अपना रास्ता अपनाएगा। मैं उचित कार्रवाई के लिए अपने सभी संवैधानिक विकल्प सुरक्षित रखता हूं। राज्यपाल ने कहा कि ये कोई बनाना रिपब्लिक नहीं है जो ऐसी स्थिति देखने को मिले। ये एक भयानक घटना है जो काफी चिंताजनक है। राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र में बर्बरता को रोकना एक सभ्य सरकार का कर्तव्य है और यदि ये नहीं होगा , तो संविधान अपना रास्ता अपनाएगा ही। राज्यपाल ने कहा कि मैं उचित कार्रवाई के लिए अपने संवैधानिक विकल्प का उपयोग भी कर सकता हूं।