संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर पेट्रोल,डीजल ,और गैस की आपूर्ति बनाए रखने के दिए निर्देश


छत्तीसगढ़ टुडे 24न्यूज धरमजयगढ़–पूरे देश मै जहा एक और ड्राइवरों की हड़ताल जारी है! तो दूसरे तरफ प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है ! केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए नियम से ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी है, वही आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आने वाले पेट्रोल,डीजल एवम रसोई गैस की सतत आपूर्ति के लिए संचालक ने सभी कलेक्टर को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है, जिसमे उन्होंने कहा है की ये वस्तु आवश्यक वस्तु अधिनयमो के तहत आते हैं इसलिए इसकी परिवहन व्यस्तता सुनिश्चित की जाए,वही डिपो मै वाहनों के अंदर बाहर निकलने मै हड़तालीयो द्वारा कोई वायधान उत्पन न हो इसके लिए पुलिस व खाद्य विभाग अमले की ड्यूटी लगाई जाए,साथ हीं साथ प्रदेश के किसी भी जिले मै परिवहन बाधित न हो इसके लिए सभी टोल नाके और चोकियो मै आवश्यक व्यस्तता के निर्देश दिए गए है ताकि आपूर्ति बाधित न हो

वही रायगढ़ जिले के खाद्य अधिकारी ने भी सभी पंप संचालकों को पत्र जारी कर पेट्रोल,डीजल,और घरेलू गैस की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए है साथ ही साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2000 लीटर पेट्रोल, डीजल का रिजर्व स्टॉक रखते हुवे विक्रय की बात कही है वही सभी गैस एजेंसी संचालकों को 30 नग रशोई गैस का रिजव स्टॉक रखने के निर्देश दिए है