Latest News
कापू भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता श्री महादेव शर्मा का दुखद निधन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक


छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ कापू— जिला रायगढ़ के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष स्व। राजेश शर्मा जी के पिता जी श्री महादेव शर्मा ,83,,वर्ष की आयु में आज सुबह अंतिम सांस ली , शर्मा परिवार के सभी परिवार जन, छेत्र के गणमान्य नागरिक, शोक व्यक्त करते हुए, जैसे ही इस घटना की खबर मिली उनके निवास पर लोगो की आना शुरू हो गया, सामाजिक कार्यकर्ता व कापू के पूर्व उप सरपंच भी रहे हैं, इस दुखद निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढाढस दिया है, उनके पोते आशुतोष शर्मा मुख्यमंत्री निवास रायपुर में थे, रायपुर से कापु पहुंचने पर अंतिम यात्रा निकाली गई इस अवसर पर सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर अंतिम चिता को अग्नि में अर्पित किया क्षेत्रीय विधायक लालजीत राठिया जी ने भी शोक जताया है!