

छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़–सड़कों में दौड़ रही अंधाधुन गाड़ियां जिस पर विभाग का कोई भी नियंत्रण नहीं है ,यहां तक की फिटनेस भी कई गाड़ियों की जांच करने वाला नहीं है! आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दो अलग-अलग जगह पर बसों का एक्सीडेंट हुआ था जिस पर कुछ लोगों को मामूली चोट भी लगी वहीं दुर्घटनाओं का कारण बस के समय को लेकर के बताया गया समय पकड़ने के चक्कर में इनकी रफ्तार इतनी अत्यधिक हो जाती है कि उन्हें और कुछ नहीं दिखता वही शहर की मुख्य सड़कों में आबादी क्षेत्र में भी उनकी रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं लेती कहीं यह छोटी-मोटी घटनाएं कभी बड़ा रूप ना ले ले वक्त रहते जरूरी है इस पर अंकुश लगाया जाए संबंधित विभाग व प्रशासन को इस और ध्यान आकर्षित करना अत्यधिक जरूरी है न जाने कितने लोग प्रतिदिन बसों पर यात्रा कर रहे हैं और बस चालक है कि समय पकड़ने के चक्कर में इन यात्रियों के जान को भी जोखिम में डाल देते हैं प्रशासन को जरूरत है समय रहते इस पर अंकुश लगाए ताकि हो रही दुर्घटनाओं से निजात मिल सके