🔴💥📢LATEST NEWS: स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईएसईआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025-26 का भव्य आयोजन!💥📢🔴

राजधानी रायपुर में जुटे देशभर के सुरक्षा विशेषज्ञ, स्वास्थ्य मंत्री रहे मुख्य अतिथि!…
रायपुर।
स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों, संस्थानों एवं औद्योगिक इकाइयों को सम्मानित करने के उद्देश्य से इंस्टीट्यूशन ऑफ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा आईएसईआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025-26 का भव्य आयोजन दिनांक 10 जनवरी को राजधानी रायपुर स्थित बेबीलोन इंटरनेशनल होटल में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सुरक्षा शपथ के साथ हुआ। इस वर्ष का मूल विषय “दुर्घटना की रोकथाम, हरित पर्यावरण एवं सुरक्षित समाज” रखा गया, जो सुरक्षित कार्यस्थल, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सुरक्षा के प्रति आईएसईआई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

स्वास्थ्य मंत्री बोले —
“राज्य की असली प्रगति नागरिकों के स्वास्थ्य और कार्यस्थल की सुरक्षा से जुड़ी है”कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा —
“किसी भी राज्य की वास्तविक प्रगति उसके नागरिकों के स्वास्थ्य एवं कार्यस्थलों की सुरक्षा से जुड़ी होती है। आईएसईआई जैसी संस्थाएं दुर्घटनामुक्त, सुरक्षित और जागरूक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।”
उन्होंने दुर्घटना रोकथाम, पर्यावरण संरक्षण एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण के क्षेत्र में आईएसईआई के प्रयासों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ को दुर्घटनामुक्त एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में तीन माह का औद्योगिक स्वास्थ्य एसोसिएट (AFIH) प्रशिक्षण कोर्स प्रारंभ करने की घोषणा की, जिससे डॉक्टरों को व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरों की पहचान, मूल्यांकन एवं नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित किया जा सके।वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ रहे मौजूद….!

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से —
श्री दिलीप वासनीकर (आईएएस), जांच आयुक्त रायपुर डॉ. राज्जू कुमार, डिप्टी चीफ इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्री, छत्तीसगढ़ शासन सुश्री अनिमा कुजूर, डिविजनल कमांडेंट एसडीआरएफ रायपुर सुश्री रिचा मिश्रा, एएसपी ट्रैफिक दुर्ग डिविजन…सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षा विशेषज्ञ एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

देशभर के सुरक्षा विशेषज्ञों को मिला सम्मान…
देश एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सुरक्षा इंजीनियरों, औद्योगिक विशेषज्ञों, चिकित्सकों एवं पर्यावरण से जुड़े पेशेवरों को उनके नवाचार, दुर्घटना निवारण, पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षित कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के उल्लेखनीय प्रयासों के लिए आईएसईआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025-26 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. एस. रामपुरी (ट्रस्टी एवं वरिष्ठ प्रतिनिधि, आईएसईआई) ने संस्था के कार्यों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि आईएसईआई वर्षों से औद्योगिक सुरक्षा, कार्यस्थल स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में निरंतर प्रभावी कार्य कर रही है।

तकनीकी सत्र और विशेषज्ञ व्याख्यान…
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा नेतृत्व, जोखिम प्रबंधन, नियामकीय अनुपालन एवं सतत विकास जैसे विषयों पर तकनीकी सत्र, विशेष व्याख्यान एवं विचार-विमर्श आयोजित किए गए।
आईएसईआई टीम की सराहनीय भूमिका..=
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. मो. सबा नवाज, मो. तौसीफ, श्री सनाउल्लाह, श्री शमीम रयानी, डॉ. एस. रामपुरी, मो. अजहर नवाज सहित आईएसईआई टीम के सदस्यों का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन निदेशक तमन्ना अफ़रोज़ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

देश की प्रमुख कंपनियों की रही सहभागिता….
इस अवसर पर टाटा स्टील, एलएंडटी, भारतीय रेल बिजली कंपनी, केईसी इंटरनेशनल, बिरला ओपस पेंट, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत एल्यूमिनियम, डालमिया सीमेंट, आईएनएसएन सीरिट प्राइवेट लिमिटेड, हॉप गिवर्स ट्रस्ट सहित कई प्रतिष्ठित औद्योगिक एवं अवसंरचना कंपनियों ने सक्रिय सहभागिता की।।



