
🔥बिजली बिल बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन…..
घरघोड़ा/रायगढ़। बढ़े हुए बिजली बिल और बिजली बिल हाफ योजना बंद किए जाने के विरोध में शुक्रवार को घरघोड़ा ब्लॉक में युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। युवा नेता और जनप्रतिनिधि रहे उस्मान बेग के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कारगिल चौक पर एकत्र हुए और हस्ताक्षर अभियान चलाने के साथ नुक्कड़ सभा का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे चरणबद्ध विरोध आंदोलन का हिस्सा रहा। प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं प्रदेश महासचिव राकेश पांडे के निर्देश पर रायगढ़ जिले में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सभा को संबोधित करते हुए उस्मान बेग ने कहा कि बिजली के बढ़ते बिल और योजना बंद होने से किसानों, मजदूरों, मध्यमवर्गीय परिवारों और छोटे व्यापारियों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि “भाजपा सरकार आने के बाद बिजली बिल की दरों में 4 से 10 गुना बढ़ोतरी हुई है, जबकि कांग्रेस सरकार के समय बिजली बिल हाफ योजना से जनता को राहत मिलती थी। वर्तमान सरकार को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है।”

मिस्टर बेग ने चेतावनी दी कि यदि बिजली दरों की मनमानी वापस नहीं ली गई, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने “बिजली चोर गद्दी छोड़”, “महंगी बिजली बंद करो” और “जनता का हक़ वापस दो” जैसे नारे लगाए। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, विधायक प्रतिनिधि, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।।





