Latest News

छाल क्षेत्र में दर्दनाक हादसा:आकाशीय बिजली की जद में आने से दो युवकों व तीन बकरियों की मौत….

छाल थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार 30 सितम्बर को ग्राम गंजाई पाली के दो युवक और तीन बकरियों की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान किंडो उरांव (पिता सुकलाल, उम्र 19 वर्ष) और लिबुन करकेट्टा (पिता बोदो, उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने गांव के पास मौजूद ठाकुरदेव डीपा के समीप बकरियां चरा रहे थे।

दोपहर लगभग 3 बजे मौसम अचानक बदला और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों युवक समीप खड़े महुआ के पेड़ के नीचे शरण लिए, इसी दौरान जोरदार आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौके पर मौत हो गई। बिजली की चपेट में आने से पास में चर रही तीन बकरियां भी झुलसकर मर गईं।

गांववालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी।

गांव में इस हादसे से मातम छा गया है और परिजन गहरे शोक में डूबे हुए हैं।


Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button