प्रेस क्लब धरमजयगढ़: पदाधिकारियों का शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 12 अक्टूबर को…कवि सम्मेलन कार्यक्रम…पढ़िए पूरी खबर।

💥छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री राजेश अग्रवाल और सांसद राधेश्याम राठिया करेंगे शिरकत…
धरमजयगढ़: प्रेस क्लब धरमजयगढ़ के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 12 अक्टूबर 2025 को भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र के पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों में उत्साह और सरगर्मी देखी जा रही है। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित टीम के साथ ही स्थानीय पत्रकारिता के लिए सम्मान और नई पीढ़ी के लिए एक मंच तैयार किया जाएगा।

समारोह की प्रमुख झलकियाँ….
- शपथ ग्रहण समारोह 12 अक्टूबर को दशहरा मैदान धरमजयगढ़ में सम्पन्न होगा।
- इस अवसर के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल होंगे।
- सांसद राधेश्याम राठिया विशिष्ट अतिथि के रूप में पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे।
- कार्यक्रम में जिले भर से पत्रकार, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।

आयोजन में कवि सम्मेलन का आकर्षण…
शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा, जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के कविगण अपनी रचनाओं से वातावरण को संगीतमय और मनोहारी बनाएँगे। आयोजन समिति की मानें तो यह सम्मेलन स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ हास्य, वीर और श्रृंगार रस का संयोग भी रहेगा।

तैयारियों की स्थिति और अपेक्षाएँ….
- धरमजयगढ़ प्रेस क्लब द्वारा समारोह को लेकर तैयारियाँ ज़ोर-शोर से जारी हैं।
- कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए आयोजन स्थल पर विशेष सजावट और व्यवस्था कराई जा रही है।
- पत्रकार समुदाय और स्थानीय समाज का भारी समर्थन और भागीदारी़ सुनिश्चित मानी जा रही है।
स्थानीय महत्व और संदेश…
यह आयोजन न सिर्फ प्रेस क्लब की नई टीम को नैतिक जिम्मेदारी का अहसास कराता है, बल्कि धरमजयगढ़ की पत्रकारिता को एक नयी गरिमा,ऊर्जा और पहचान भी देने जा रहा है। कवि सम्मेलन जैसे आयोजन स्थानीय सांस्कृतिक चेतना और पत्रकारिता की संवेदनशीलता को रेखांकित करते हैं।!




