Latest News
उदउदा ग्रामसभा का ऐतिहासिक निर्णय : गोठान कब्ज़ा मुक्त, अब विकास की नई राह पर गाँव…पढ़िए खबर।

धरमजयगढ़/उदउदा, दिनांक 11 सितम्बर 2025 को उदउदा ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामसभा ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उपसरपंच द्वारा चार वर्षों से किए जा रहे गोठान पर निजी कब्ज़े को समाप्त करा दिया। ग्रामसभा की सामूहिक सहमति से तय किया गया कि गोठान अब अपने मूल उद्देश्य—पशुधन संरक्षण और ग्रामीण हितों—के लिए ही उपयोग होगा।
ग्रामसभा के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि गोठान में लगी मक्का और मूंगफली की फसल से प्राप्त राशि सीधे पंचायत के विकास कार्यों में खर्च की जाएगी। पंचायत सचिव ने भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि गोठान पर निजी कब्ज़ा अनुचित था और भविष्य में ऐसी स्थिति किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी।

पारित प्रमुख प्रस्ताव :
- गाँव की सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य को प्राथमिकता
- नालियों की सफाई और सुधार
- पेयजल व्यवस्था को मजबूत करना
- विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार
ग्रामसभा में ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि सामुदायिक जमीन और संसाधन केवल जनता की भलाई के लिए हैं। निजी स्वार्थ या दबंगई की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सामूहिक संदेश :
उदउदा ग्रामसभा का यह फैसला सिर्फ कब्ज़ा मुक्त कराने की जीत नहीं है, बल्कि यह आने वाले दिनों में विकास की नई राह खोलने का प्रतीक भी है। ग्रामीणों ने संदेश दिया कि जब गाँव की जनता एकजुट होती है, तो न केवल अन्याय पर विजय मिलती है बल्कि गाँव का भविष्य भी उज्ज्वल होता है।




