Blog
LATEST ELEPHANT NEWS:छाल रेंज अफसर राजेश चौहान ,स्टाफ वनकर्मियों और हाथी मित्रदल की तत्परता से ग्रामीण की बची जान…मौत के मुहाने से वापस आया ग्रामीण युवक…पढ़िए खबर।

धरमजयगढ़/छाल (रायगढ़)। 12 सितम्बर की रात वन परिक्षेत्र छाल अंतर्गत देउरमार गांव में 48 हाथियों का दल पहुंचा। ग्रामीण शोर मचाकर हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक उग्र नर हाथी ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस दौरान गांव के पवन कुमार राठिया (21) गिर पड़े और हाथी उनके नजदीक तक पहुंच गया।

छाल रेंज अफसर राजेश चौहान के दिशा निर्देश पर हाथी मित्रदल और वनकर्मियों ने मौके पर हूटर बजाकर हाथी को जंगल की ओर भगा दिया ,और घायल युवक पवन को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए खरसिया रेफर किया गया।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों के पास न जाएं और उन्हें भगाने की कोशिश न करें।हाथियों से सावधान रहें,जंगल रास्ते पर आवाजाही में सतर्कता बरतें,जहां तक संभव हो जंगल की ओर न जाएं,सुरक्षित रहें,।।




