कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रायगढ़ के अतिरिक्त प्रभार मैं रहेंगे m.s.नायक वही धर्मजयगढ़ अनुविभागी अधिकारी के रूप में गणेश शर्मा को दिया गया अतिरिक्त प्रभार मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग ने जारी किया आदेश
धरमजयगढ़ न्यूज–सड़कों की खराब हालत को लेकर कुछ दिनों पहले ही लोक निर्माण विभाग रायगढ़ के प्रभारी कार्यपालन अभियंता सहित धर्मजयगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी को गुणवत्ता विहीन अमानक स्तर पर सड़क निर्माण को लेकर निलंबन की कार्यवाही की गई थी वहीं उनके चले जाने से बाकी अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे थे जिसे लेकर के मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र बिलासपुर द्वारा आज दिनांक 16 10 2023 को स्थानीय व्यवस्था के तहत लोक निर्माण विभाग रायगढ़ उप संभाग रायगढ़ में पद सथ श्री m.s. नायक अनुविभागीय अधिकारी को मूल कार्य के अतिरिक्त कार्यपालन अभियंता रायगढ़ के रूप में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कार्य संपादित किए जाने हेतु आदेशित किया है वही धर्मजयगढ़ अनुविभागी अधिकारी के रूप में यहां पूर्व में पदस्थ गणेश शर्मा को अपने सहायक अभियंता मूल कार्य के अतिरिक्त अनुविभागीय अधिकारी धर्मजयगढ़ का अस्थाई रूप से आदेश आगामी आदेश पर्यंत कार्य संपादित किए जाने हेतु किया है