💥🔥🔥🐉LATEST coverage:🔥 कापू रेंज :रात में एक ग्रामीण के घर घुसे अजगर का किया गया सफलता पूर्वक सुरक्षित रेस्क्यू…लोगों ने ली राहत की सांस,,देखिए अजगर के रेस्क्यू का पूरा वीडियो….🔥🔥💥🐉।

@कभी भी अप्रशिक्षित व्यक्ति सांप को खुद से पकड़ने की जोखिम ना करें,हो सकता है खतरा: ए एस किंडो रेंज अफसर कापू !
धरमजयगढ़/कापू न्यूज:आज दिनांक 20 जुलाई की रात अजगर सांप जो कि एक ग्रामीण के घर में घुसा था,जिसकी सूचना चार बजे भोर में कापू रेंज अफसर श्री ए एस किंडो को दी गई,सूचना पाकर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने तत्काल सर्प रेस्क्यू के लिए प्रशिक्षित कार्यकर्ता को मौके पर भेजा।जिसका स्नेक रेस्क्यू पारसनाथ सिदार के द्वारा सफलता पूर्वक किया गयाl. यहां देखें वीडियो…. 👇👇
सांप का रेस्क्यू कर गांव से दूर जंगल में उसे सुरक्षित छोड़ा गया।जिसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली! सर्वविदित हो कि पारसनाथ का मोबाईल नम्बर: 9329766153 है कभी भी कापू क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सांप जिस किसी के घर में घुसे या वहां अड्डा जमा ले तो ऐसी स्थिति में उक्त मोबाइल नंबर पर तत्काल सूचना दें,ताकि समय पर सांप का रेस्क्यू किया जा सके। यहां देखें अजगर के रेस्क्यू का वीडियो….👇👇
👉रेंज अफसर श्री किंडो ने स्थानीय मीडिया के माध्यम से कहा कि कभी भी अप्रशिक्षित व्यक्ति को खुद से सांप रेस्क्यू करने या उसे पकड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए,इससे आप चोटिल भी हो सकते हैं,और सर्प दंश के शिकार भी हो सकते हैं। अजगर को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ने का देखें वीडियो 👇👇
बता दें कापू रेंज अंतर्गत पखनाकोट पंचायत के बारबंद मोहला गांव की यह घटना है।

👉बताना लाजिमी है कि पारसनाथ कापू रेंज से प्रशिक्षित सांप रेस्क्यू कार्यकर्ता है,इनके द्वारा अभी हाल में चल रहे बरसात सीजन में कई घरों से सुरक्षित सांप का रेस्क्यू कर लोगों को राहत पहुंचाने में मदद किया जा रहा हैं .कापू रेंज में प्रशिक्षित सांप रेस्क्यू में पारंगत पारसनाथ का कार्य काफी सराहनीय है।।



