Latest News
LATEST NEWS: उपलब्धि:उत्कृष्ट कार्य हेतु कुड़ेकेला सहकारी समिति का दिल्ली में हुआ चयन,,, डाटा ऑपरेटर पद्मलोचन साहू एवं सहायक प्रबंधक मानसिंह राठिया ने कार्यक्रम में लिया भाग… समिति व किसानों में हर्ष व्याप्त… पढ़िए खबर।


.
धरमजयगढ़/कुड़ेकेला:वैसे तो उत्कृष्ट कार्यो के लिए सहकारिता के विभाग में कुड़ेकेला सहकारी समिति अपने बेहतर कार्यो से कई बार प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर चुकी हैं।

इसी कड़ी में अभी हाल ही में उभरती हुई प्रतियोगिता कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से पांच सोसायटियों का चयन हुआ था , जिसमे राजनांदगांव, महासमुंद, जांजगीर-चम्पा,भातपुर एवं कुड़ेकेला सहकारी समिति का उत्कृष्ठ कार्य हेतु दिल्ली में चयन हुआ है,।

जिसमे सहकारी समिति के डाटा आपरेटर पद्मलोचन साहू, सहायक समिति प्रबंधक मानसिंह राठिया ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, पूर्व में भी 2024 में डाटा आपरेटर पद्मलोचन साहू का चयन हुआ था।
समय – समय पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए सोसायटियों का चयन होता हैं, कुड़ेकेला सोसायटी का चयन समिति के किसानों के लिए गौरव की बात हैं,इस उपलब्धि से उनमें हर्ष व्याप्त है।
