LATEST NEWS: भारी विडंबना:कथा वाचक पर पेशाब किया, चोटी काटी, बाल भी मुंडवाया, जिन्होंने पैर छुआ था उनके पैरों के आगे नाक रगड़वाई, वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया, कार्रवाई को लेकर उठे सवाल, देखिए वीडियो….


मांड प्रवाह डेस्क।। पूरे देश में यह घूम घूमकर बताया जा रहा है कि जब देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाएगा तो देश में रामराज आ जाएगा। जाति के नाम पर भेदभाव खत्म हो जाएगा लेकिन क्या ऐसा होगा ? सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार पिछले दिनों एक कथा वाचक जो जाति से यादव है उसका स्थानीय दबंगों ने यह कहकर पेशाब से सिर धोकर मुंडन करवाकर नाक रगड़वाई कि वह यादव होकर ब्राह्मणों वाला काम कैसे कर सकता है। उससे आगे कथा वाचन न करने का वादा भी लिया गया। यहां देखें वीडियो 👇👇
मामला 22 जून की देर शाम का है जहां उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में एक कथावाचक मुकुट मणि सिंह यादव के साथ अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार किया गया। इस घटना के दो मिनट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस मामले में स्थानीय प्रशासन सहित हिंदू संगठनों को भी घेरते हुए सवाल कर रहे हैं कि क्या यही हिंदू राष्ट्र का निर्माण है ? वीडियो में स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि उसे जातिगत गलियां दी जा रही है और उसे अपमानित भी किया जा रहा है।
कथा करने आए थे पीड़ित…..
मुकुट मणि सिंह यादव अपने साथियों के साथ भागवत कथा करने के लिए गांव पहुंचे थे। जैसे ही यह बात कुछ स्थानीय दबंगों को पता चली। उन्होंने कथावाचक और उनके साथियों को रास्ते में घेर लिया और उनकी गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला। कथित हमलावरों ने पहले गालियां दीं फिर उनकी कुर्ती फाड़ दी और ट्रिमर से उनकी चोटी काट दी।
सिर मुंडवाया, नाक रगड़वाई……
बताया जाता है कि इसके बाद कथावाचक का सिर पेशाब से मुंडवाया गया और जबरन महिला यजमान के पैरों में नाक रगड़वाई गई। यही नहीं गांव के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के जूतों पर भी सिर रगड़वाकर माफ़ी मंगवाई गई। यह पूरा दृश्य वीडियो में रिकॉर्ड है, जिसमें उनके साथी व्यास संत सिंह के साथ भी मारपीट होती दिख रही है। उनका सिर भी मुंडवाया गया और हारमोनियम तोड़ दिया गया। कथावाचकों से 25 हजार रुपए और सोने की चेन भी छीनी गई।
जातिगत टिप्पणी और आरोप…..
पीड़ित कथावाचक मुकुट मणि ने बताया कि पहले ही दिन भोजन करते वक्त पप्पू बाबा नामक व्यक्ति ने उनसे उनकी जाति पूछी। जब उन्होंने बताया कि वे यादव हैं, तो उन पर दलित होने का आरोप लगाकर कहा गया कि ब्राह्मणों के गांव में कथा करने की हिम्मत कैसे की? इसके बाद अतुल, मनीष, डीलर और पप्पू बाबा के साथ लगभग 50 अन्य लोगों ने मिलकर हमला किया।
एसएसपी से शिकायत…..
घटना की शिकायत इटावा एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से की गई है। SSP ने बकेवर थाना प्रभारी को तुरंत FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि जल्द गिरफ्तारी होगी। उधर, सपा सांसद जितेंद्र दोहरे SSP कार्यालय पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह संविधान और मानवता के खिलाफ है और अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सपा इस मुद्दे को संसद में उठाएगी।
पीड़ितों की मांग…..
पीड़ितों ने नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि न केवल उन्हें शारीरिक रूप से पीटा गया, बल्कि सामाजिक रूप से अपमानित किया गया और अब भी उनका सारा सामान दबंगों के कब्जे में है।
