Latest News

पहलगाम हमले की सर्व मुस्लिम समाज ने घोर निंदा की, कड़ी कार्यवाही की मांग..पुलवामा की तरह मामला ठंडे बस्ते में नही जाना चाहिए, इसकी सूक्ष्म जांच होनी चाहिए।


रायगढ़ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सर्व मुस्लिम समाज रायगढ़ ने कड़ी निंदा करते हुए, कड़ी कार्यवाही की मांग की है . सर्व मुस्लिम समाज रायगढ़ के सरपरस्त शेख कलीमुल्लाह वारसी सदर हाजी अशरफुद्दीन चिश्ती नायब सदर हाजी शेख मुबस्सीर हुसैन, मोहम्मद जावेद,शब्बीर भाई, भोलू अली जाफरी, सेक्रेटरी अब्दुल कदीर साबरी खजाँची मोहम्मद मतीन कुरैशी .प्रवक्ता सैय्यद शाहबाज रिजवी, इमरान आलम खान ,कानूनी सलाहकार एडवोकेट असलम खान, एडवोकेट डॉ मुशर्रफ अली, संगठन सचिव शब्बीर अहमद साबरी, शमशुल कादरी प्रचार सचिव सैयद असगर साबरी सह सचिव सैय्यद साबीर, मुमताज़ आलम,हिदायत खान फिरोज अली ईरानी आदि ने कहा इस कायराना हमले की जितना निंदा की जाए कम है. आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई हो.

यह सिर्फ देश के दुश्मन नहीं है. बल्कि कश्मीरीयो के भी दुश्मन है. जम्मू कश्मीर राज्य का पर्यटन सबसे बड़ा उद्योग है. इस हमले के बाद पर्यटन उद्योग प्रभावित होगा, आम कश्मीरी को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा. हम मोदी सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो.सर्व मुस्लिम समाज ने कहा है, की पुलवामा की तरह यह मामला ठंडे बस्ते में नहीं जाना चाहिए,बल्कि इस घटना की सूक्ष्म जांच होनी चाहिए।।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button