Latest News
GOOD BREAKING NEWS: अंबिकापुर टू दिल्ली:अब सरगुजा से देश की उड़ान..कहां-कहां की मिलेगी फ्लाइट… पढ़िए खबर जानिए पूरा शेड्यूल

maandpravah.com…News…

एयरपोर्ट अंबिकापुर से देश के अनेक स्थानों के लिए अब हवाई जहाज उड़ान भरेगी।
माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से उड़ान का प्रस्तावित कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके अनुसार प्रस्तावित उड़ान अनुसार अंबिकापुर से→ बिलासपुर से उड़ान सोमवार, शुक्रवार को दिल्ली → जबलपुर →जगदलपुर →बिलासपुर→दिल्ली के लिए उड़ान भरना प्रस्तावित है l इसी प्रकार मंगलवार, गुरुवार को अंबिकापुर से→ कोलकाता→बिलासपुर → कोलकाता से, मंगलवार, गुरुवार को अंबिकापुर से→ दिल्ली → प्रयागराज → बिलासपुर→ प्रयागराज →दिल्ली के लिए उड़ान भरना प्रस्तावित है। बुधवार कोअंबिकापुर से→दिल्ली→ बिलासपुर → जगदलपुर → जबलपुर →दिल्ली के लिए,*शनिवार को अंबिकापुर से→दिल्ली→ बिलासपुर → जबलपुर→ बिलासपुर→दिल्ली के लिए और रविवार को अंबिकापुर से→ दिल्ली→ जगदलपुर→ बिलासपुर → जगदलपुर → दिल्ली के लिए माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से उड़ान भरना प्रस्तावित है ।
माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से हवाई उड़ान प्रारम्भ होने से आम नागरिक अब देश के अनेकों स्थानों से सीधे हवाई सेवा से जुड़ सकेंगे ।
