Latest News

25 जनवरी-शनिवार को भी किया जा सकेगा नामांकन….छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने जारी किया पत्र!

रायगढ़, मांड प्रवाह 23 जनवरी 2025/नगरपालिकाओं / त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 के लिए जारी कार्यक्रम के तहत 22 से 28 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र लिए जा रहे हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि 25 जनवरी 2025 दिन शनिवार को भी प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे।

इस विषय पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव के द्वारा सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर अवगत कराया गया है कि नगरपालिकाओं / त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 कराये जाने हेतु समय-अनुसूची (कार्यकम) दिनांक 20 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर की 15 अक्टूबर 2024 को जारी अधिसूचना राजपत्र (असाधारण) की प्रति के अनुसार 25 जनवरी 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। अतएव दिनांक 25 जनवरी 2025 को नामनिर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही की जाएगी।।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button