🔴🔥🔥BIG NEWS:🔥📢#आयुष्मान कार्ड की आड़ में गरीब आदिवासियों से लूट! #बगीचा से रायपुर तक फैला पेशेंट दलालों का जाल — #बड़े अस्पतालों पर गंभीर आरोप!🔥📢🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

छत्तीसगढ़ |धरमजयगढ़/कापू |विशेष रिपोर्ट✍️
बगीचा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मैनी, पंडरापाठ जैसे सुदूर आदिवासी इलाकों से 25 से 30 बीमार ग्रामीणों को एक महिला दलाल द्वारा बहला-फुसलाकर अच्छे इलाज का झांसा देकर रायपुर ले जाकर उनके आयुष्मान कार्ड से भारी भरकम रकम की कटौती किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां देखें वीडियो…👇👇👇
ग्रामीणों का आरोप है कि बाकायदा पेशेंट दलालों का संगठित नेटवर्क गांव-गांव घूमकर बीमार लोगों की जानकारी जुटाता है और फिर उन्हें बड़े अस्पतालों में भर्ती कराने के नाम पर आर्थिक शोषण किया जाता है।
🚨 बस में भरकर रायपुर ले जाने का खेल….
08 जनवरी 2026 को ग्रामीणों को बस क्रमांक CG04PP3780 में बैठाकर रायपुर ले जाया जा रहा था। रास्ते में कापू में जब स्थानीय पत्रकारों ने दलाल महिला से पूछताछ की तो वह भड़क गई और बदतमीजी पर उतर आई। यहां देखें वीडियो…. 👇👇
इतना ही नहीं, कापू में आधे रास्ते पर बुजुर्ग आदिवासी महिलाओं को उतारकर बाकी मरीजों को लेकर बस रायपुर भाग निकली — यह मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है।
❗ जमीन दलाल, मानव तस्कर के बाद अब “पेशेंट दलाल”……
अब तक आपने जमीन दलाल और मानव तस्करी के दलाल सुने होंगे, लेकिन अब छत्तीसगढ़ में बीमार गरीबों की दलाली भी शुरू हो गई है। यहां देखें वीडियो…. 👇👇
सूत्रों के अनुसार, इस पूरे नेटवर्क के पीछे रायपुर के बड़े निजी अस्पतालों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है, जिनमें प्रमुख रूप से:
बालाजी अस्पताल,
रावतपुरा सरकार अस्पताल,सहित
अन्य बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल
का नाम सामने आ रहा है। यहां देखें वीडियो…. 👇👇
🏥 सीएमएचओ और बीएमओ की निगरानी पर भी सवाल…
इस पूरे मामले में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
पत्रकार द्वारा जब बीएमओ डॉ. बी.एल. भगत से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, जबकि घटना सुबह 11 बजे की है और वह ऑफिस समय में थे।
यदि समय रहते कार्रवाई होती तो बस को रोककर पूछताछ की जा सकती थी,इसमें बड़ा खुलासा हो सकता था।
🔥 मुख्यमंत्री के क्षेत्र में कैसे फल-फूल रहा यह गोरखधंधा?
👉सबसे बड़ा सवाल यह है कि —
आदिवासी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी के क्षेत्र में वर्षों से यह अवैध नेटवर्क कैसे संचालित हो रहा है?
क्या जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं?
या फिर सब कुछ जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है? यहां देखें वीडियो…. 👇👇
🛑सरकार से जनता की मांग…
👉जांच पड़ताल कर पेशेंट दलालों की तत्काल गिरफ्तारी.!
👉अस्पतालों की आयुष्मान बिलिंग की जांच.!
👉सीएमएचओ व बीएमओ की भूमिका की जांच!
👉बस व एजेंट नेटवर्क का पर्दाफाश.!

अब सवाल सिर्फ इलाज का नहीं, बल्कि गरीबों की इज्जत, अधिकार और जिंदगी के साथ हो रहे खुले खेल का है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए, वरना यह पेशेंट तस्करी आने वाले समय में एक बड़ा और गंभीर घोटाला बन सकती है।। यहां देखें वीडियो…..👇👇👇



