🔴📢🔥LATEST NEWS: 📢🔥हाटी में भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और राष्ट्रवादी विचारों से गूंजा मंच,,देखें वीडियो।🔥🔥📢🔴

—कुड़ेकेला से वरिष्ठ पत्रकार बुधराम अग्रवाल की रिपोर्ट…✍️
हाटी। ग्राम हाटी में भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रायगढ़ की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं कथक नृत्यांगना पूनम सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सम्मेलन में हिन्दू पंच परिवर्तन, संघ शताब्दी वर्ष और सनातन जीवनशैली पर विस्तार से चर्चा की गई।
अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में पूनम सोलंकी ने हिंदू परिवार की जीवनशैली, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और अध्यात्म जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार रखते हुए समाज को जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति ही भारत की आत्मा है और इसे बचाना हम सभी का दायित्व है।

कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता श्री प्रकाश शर्मा (सामाजिक समरसता संयोजक, रायगढ़) ने भारत के गौरवशाली इतिहास, हिंदू जीवन मूल्यों और राष्ट्र निर्माण में सनातन परंपराओं की भूमिका पर गहन विचार प्रस्तुत किए।

सम्मेलन में “श्री राम आए हैं” गीत पर मनमोहक नृत्य एवं भव्य झांकी ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। वहीं विद्यालय के के.एम.के. एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य वक्ता पूनम सोलंकी, जो स्वयं प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना हैं और चक्रधर समारोह में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं, ने बच्चों के आग्रह पर “हमर छत्तीसगढ़” गीत पर बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। यहां देखें वीडियो…. 👇👇
कार्यक्रम के मंच पर श्री बालाराम राठिया, मुरारी लाल अग्रवाल, श्री पतंग राठिया, अशोक दास महंत, श्रीमती दुलारी बाई (सरपंच) सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बुधराम अग्रवाल, उमेद सिंह राठिया, सिया अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, डिप्टी रेंजर मरकाम, डोल पटेल, रजनी राठिया, समुद्र पटेल, रवि पटेल सहित सैकड़ों सनातनी हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।यहां देखें वीडियो ….👇👇
कार्यक्रम का सफल संचालन लालू ठाकुर द्वारा किया गया।
सम्मेलन राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और सनातन मूल्यों के प्रचार-प्रसार का जीवंत उदाहरण बना।




