Latest News

राहुल गांधी की कल खरसिया में आमसभा

रायगढ़, 02 नवंबर। चुनाव के मौसम में नेताओं का विचलित रहना आम बात है और इलेक्शन मोड में अक्सर नेताओं की जुबान फिसल जाती है और कार्यकर्ताओं के दरबार में मत्था टेकने की खबरें प्रायः सुर्खियों में रहती है लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल की बात ही कुछ निराली है। श्री पटेल की सियासत करने का अंदाज बाकी नेताओं के इतर जुदा है। उमेश पटेल एकदम निश्चिंत है, इसका मतलब यह नहीं है कि वे अलर्ट नहीं है लेकिन अन्य नेताओं की तुलना में उमेश पटेल तनाव को अपने आसपास भी भटकने नहीं देते हैं।इसका सबब है – उनकी सतत् सक्रियता व एक सजग जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी बेहतर साख अर्जित करना। अब उमेश पटेल का और संबल बढ़ाने 4 नवंबर को राहुल गांधी के खरसिया आगमन की जानकारी मिली है। 4 नवंबर को जगदलपुर में एक महती सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी खरसिया आएंगे, जहां महात्मा गांधी शासकीय महाविद्यालय मैदान में राहुल गांधी एक विराट चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। हांलाकि, अभी राहुल गांधी का आधिकारिक दौरा कार्यक्रम अप्राप्त है, लेकिन राहुल गांधी के प्रवास के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button