Latest News
तेज आंधी और तूफान से युवा मतदान केंद्र क्रमांक 95 धर्मजयगढ़ कॉलोनी का टेंट गिरा एक बड़ी घटना होने से बार बार बचा,मतदान करने के लिए लगी हुई है लंबी कतार


छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धरमजयगढ़.—- धर्मजयगढ़ नगर पंचायत के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 95 मैं
आंधी तूफान की वजह से एक पंडाल का टेंट उखड़ कर फेंका गया जहां पर लोगों की काफी लंबी कतारे भी लगी हुई थी हालांकि यहां पर किसी को नुकसान नहीं पहुंची है
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में सुबह से ही पोलिंग बूथ में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है।वही सीनियर सिटीजन सहित पुरुषों, महिलाओं की एक लंबी कतार लगी हुई है। 40 डिग्री के गर्म तापमान में लोग अपने घरों से बाहर निकल मतदान करते दिख रहे है।वही पहली बार बोट दे रहे नए युवा मतदाता मैं दिखा उत्साह।