Latest News

बंग समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन


धरमजयगढ़ :- छत्तीसगढ़ बंग समाज के प्रदेश अध्यक्ष आशीष विश्वास और बंग समाज के प्रतिनिधि एक साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की समाज के गंभीर मुद्दे को लेकर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौपा जिसमे बताया गया की भारत सरकार पुनर्वास विभाग से आवंटित शासकीय भूमि आबंटन की गई थी,पिछले रमन भाजपा की सरकार ने शासन द्वारा आदेश पारित करते हुए धरमजयगढ़ ब्लॉक के सभी बंगाली समाज के पुनर्वास शासकीय भूमि को भू स्वामी हक प्रदाय किया गया था,परंतु भू – स्वामी हक के भूमि को जब भेचने का पहल किया तो प्रशासन ने कलेक्टर के बिना अनुमति के विक्रय पर प्रतिबंधित होने की बात कही,कुछ दिन पहले बंग समाज के कुछ लोगो को इलाज के लिए राशि की जरूरत पड़ने पर जिला कलेक्टर में जमीन बिक्री की अनुमति के लिए आवेदन लगाते देखे गए,और जिला कलेक्टर ने परमिशन भी दिया,परंतु जिला कलेक्टर द्वारा वही दस्तावेज मांगे गए जो पूर्व में भूमि स्वामी हक की पट्टा देते समय दस्तावेज लिए गए थे,इस मामले को लेकर बंग समाज के किसानों में चर्चा विषय बना हुआ है,
और कहते देखे जा रहे है, की जबरन परमिशन के नाम से बंग समाज के किसानों को प्रशासन में बैठे अधिकारी परेशानियो का सामना करा रहे हैं,बंग समाज के किसान विषम परिस्थिति मे भूमि विक्रय करने अथवा अनुबंध लोन वगेरा लेने के लिए अनावश्यक विलंब एवं आर्थिक क्षती तथा भूमि का उचित मूल्य भी किसान को नहीं मिल पता है। साथ ही समाज में लोगो ने 5 से 10 डिसमिल भूमि अनुबंध के माध्यम से क्रय कर मकान आदि बनाकर निवास रत है,
इसी कड़ी मे 7 जनवरी 2024 को को छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के पखांजूर निवासी असीम राय की स्थानीय बजार मे लगभग संध्या 8:00 बजे गोली मर कर नृशन्स हत्या कर दी गईं इस घटना से छत्तीसगढ़ के समस्त बंग समाज मे गहरा आक्रोश व्याप्त है। स्व. आसिम राय बंग समाज के अध्यक्ष व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष थे। ऐसे कद्दावर राजनैतिक व समाजिक व्यक्ति के हत्या से गहरा साजिस को इंगित करता है। वर्तमान प्राप्त समाचार के अनुसार इस प्रकरण मे पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है अत : क्षेत्र मे चर्चा अनुसार इस प्रकरण मे और अधिक षड्यंत्र की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संपूर्ण प्रकरण की उच्चस्तरीय कमेटी से एवं सूचषम कराने एवं दोषियो को कठोर से कठोर सजा की मांग छत्तीसगढ़ बंग समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौपा है। इसमें मुख्य रूप मे छत्तीसगढ़ बंग समाज कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष आशीष विश्वास, प्रदेश संघठन मंत्री श्यामल पुरकायस्थ, मुन्ना माली, अनिल सरकार, (धरमजयगढ़ ) विवेक बर्धन, सुब्रत राय, शिव दत्ता, श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती ,सुबीर शाह, संजय भौमिक, तरुण व्यापारी, ( रायपुर ) सुभाष राय,निरंजन विश्वास (अंबिकापुर )गोविन्द मण्डल, नरहरी विश्वास ( बलरामपुर ) से उपस्थिति रहे।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button