

जशपुरनगरल (chhattisgarh today 24news).प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ मे अटल चौक के अच्छे दिन बहुरने लगे हैँ. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले सुशासन दिवस के लिए जिले भर के अटल चौक का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. प्रशासन के रिकार्ड के अनुसार जिले मे 377 अटल चौक का निर्माण किया गया है. प्रदेश भर मे अटल चौक का निर्माण, छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती डॉ रमन सिंह सरकार के कार्यकाल के दौरान किया गया था. जिले के फरसा बहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुमला के सचिव दिनेश कुमार चौहान ने बताया कि अटल चौक की साफ सफाई के साथ, इसका रंग रोगन किया जा रहा है. सुशासन दिवस, पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आयोजन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ का किया था निर्माण
पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के शासन काल मे ही वर्ष 1 नवंबर 2000 को किया गया था. छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति को चीर स्थाई बनाने के लिए प्रदेश भर मे लगभग 15 सौ अटल चौक का निर्माण किया गया था. 2018 के विधान सभा चुनाव मे सत्ता परिवर्तन के बाद चौक उपेक्षित हो गईं थी.