Latest News

🌑💡LATEST NEWS:🌑 💡भारी विडंबना:💡भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से नगरवासी हो रहे खासे परेशान!💡🌑@भाजपा के राज में बिजली गुल हो रही सांय सांय…क्या यही है सुशासन??💡🌑@स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन नही दे रहे ध्यान!अब यहां की जनता करेंगे उग्र आंदोलन.पढ़िए खबर।💡⚫⚫⚫⚫⚫⚫🔦🔦🔦🔦🔦🔦🔦🔦

ब्यूरो रिपोर्ट ✍️रायगढ़/धरमजयगढ़ -इन दिनों भीषण गर्मी में जहां रोज तापमान बढ़ रहा है,वहीं विद्युत विभाग द्वारा दिन रात बार बार लाइट काटने से नगरवासी खासे परेशान हो रहे हैं,और शासन प्रशासन को कोस रहे हैं,।जहां कूलर पंखा चलने से गर्मी से लोगों कुछ राहत मिलती है,वहीं बार बार लाइट गुल होने के कारण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है,रात में ब्लैक आउट होने से लोगों को जहरीले सांप बिच्छू का भी खतरा बना रहता है।वहीं लाइट नही रहने से नल जल भी प्रभावित हो रहा है,वार्डवासियों को पेयजल के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है,वहीं इस विषय पर नगर पंचायत के जिम्मेदार लोग भी मौनी बाबा बने बैठे हैं।शहरवासियों को ऐसा लग रहा है जैसे वो आज डिजिटल युग में नही पुराने पाषाण काल में रह रहे हैं।

स्थानीय नगरवासियों की माने तो विद्युत विभाग में बार बार लाइट काटने की वजह जानने के लिए फोन करने पर विद्युत कर्मी फोन नही उठाते और फोन को व्यस्त कर देते हैं।अब ऐसे आलम में बेचारी आम जनता आखिर करें तो क्या करें।

विभाग के लिए बिजली कटौती रोज का धंधा बन गया है,इधर जनता बेचारी गर्मी से व्याकुल हो रही है,लेकिन संबंधित अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहे,हर बार नया बहाना बनाते नजर आ रहे हैं।समय पर बिजली बिल पटाने का आह्वान करने वालों को बिजली की सर्विस भी बेहतर करने ध्यान देने की दरकार है!

आम जनता कहना है की अगर जल्द नगर की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया,तो वे सड़कों पर उतरेंगे खासकर नगर की महिला टीम की एक दबंग नेत्री ने बताया की वे एसडीएम को ज्ञापन देकर विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने और बिजली ऑफिस के सामने काफी उग्र प्रदर्शन को बाध्य हो जायेंगे,जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन व स्बंधित विभाग की होगी।।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button