⚫LATEST SAD NEWS: ⚫⚡⚡बड़ी खबर⚫,,💔⚡⚡ बिजली गिरने से युवक की मौत, मुनुन्द गाँव शोक में डूबा,,मोबाइल चलाते वक्त हुआ हादसा,,,पढ़िए खबर।⚡⚡🌑⚫

धरमजयगढ़। मुनुन्द गांव में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

घटना शाम लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान खातिर राम राठिया उर्फ बबलू के रूप में हुई है, जो कुड़ेकेला समिति के सक्रिय, मेहनती और मिलनसार किसान थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे अपने खेत में काम कर रहे थे और इसी दौरान मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे थे। तभी अचानक बादल गरजे और आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि खातिर राम सभी के प्रिय और सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके असमय निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरा गांव गहरे सदमे में है।

⚡ सावधानी ही सुरक्षा….
मौसम विभाग और प्रशासन लगातार लोगों से अपील करते रहे हैं कि गरज-चमक के दौरान खुले स्थानों, खेतों और ऊँचे पेड़ों के नीचे जाने से बचें। मोबाइल फोन, ट्रैक्टर या किसी धातु की वस्तु का उपयोग इस दौरान खतरनाक हो सकता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय यह है कि लोग बारिश और गर्जन के समय घर या सुरक्षित आश्रय में ही रहें।।



