
धरमजयगढ़ न्यूज़ — आकाश पांडे का दुखद निधन, शहर में शोक की लहर
धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ निवासी आकाश पांडे का आज इलाज के दौरान रायगढ़ में दुखद निधन हो गया। वे बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उपचाररत थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर से पूरे नगर सहित परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों में शोक की लहर व्याप्त है।
आकाश पांडे, भाजपा के पूर्व महामंत्री अनिल पांडे के भतीजे थे। वे सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने के साथ-साथ युवाओं के बीच मिलनसार ,मृदुभाषी, व एक लोकप्रिय व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। उन्हें पूर्व में “मिस्टर धरमजयगढ़” का खिताब भी मिल चुका था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 11:00 बजे मांड नदी तट स्थित मुक्ति धाम में किया जाएगा।
नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।




