●पुलिस कार्यवाही: ग्राम सोनबरसा में खरसिया पुलिस की शराब रेड कार्रवाई: 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…!
मांड प्रवाह16 नवंबर, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान के क्रम में, आज खरसिया पुलिस ने ग्राम सोनबरसा में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने ग्राम सोनबरसा से नहरपार में आरोपी *मक्कर कुमार लोहार* (31 वर्ष), निवासी सोनबरसा, को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया । आरोपी के पास एक प्लास्टिक जरीकेन में *10 लीटर महुआ शराब* मिला, जिसे आरोपी ने बिक्री के लिए ले जाना स्वीकार किया । जब्त शराब की कीमत करीब *2000 रुपये* है।
थाना खरसिया में आरोपी मक्कार कुमार लोहार* के खिलाफ *धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया है। शराब रेड कार्रवाई में महिला प्रधान सरोजनी राठौर, आरक्षक सत्य नारायण सिदार, योगेश साहू और अशोक कंवर शामिल थे।।