Blog
हिंदी दिवस:शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया “हिंदी दिवस”…पढ़िए खबर।
MaandPravah.Com…NEWS….
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह: शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ में 14 सितंबर को धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने हिंदी के भविष्य एवं उपयोगिता के विषय में अपने-अपने विचार व्यक्त किए साथ ही साथ उन्होंने निबंध प्रतियोगिता में भी भाग लिया, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस बी लकडा ने बताया, कि हिंदी हमारी संस्कृति का संरक्षक एवं संवाहक है, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो निरंजन कुजूर ने बताया कि हिन्दी देश की प्रगति का आधार है ।
इसी प्रकार से प्रो आर एस बिंझवार, प्रो राजेश बंजारे, प्रो डी डी सिंह, प्रो संगीता तिर्की, प्रो पूजा साव ने अपने अपने विचार रखे। छात्र-छात्राओं में नेहा ठेठवार, अंजली प्रिया खेस, अंजनी चौहान, ख्याति पटेल, राकेश बेहरा, सुमन हलदार, आदि छात्र छात्राओं की सराहनीय भागीदारी रही।