Latest News

हसदेव जंगल की कटाई पर वन मंत्री केदार कश्यप का बयान, जो भी सहमत हुआ है उन्हें देखने के बाद विचार करेंगे, आदिवासी श्रमिकों का आहित नहीं होने देंगे

छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ रायपुर।  हसदेव जंगल की कटाई पर वन मंत्री केदार कश्यप ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हसदेव को लेकर जो भी एमओयू हुआ है उस फाइल को देखूंगा। जो भी टर्म्स कंडिशंस हैं उन्हें देखकर आगे विचार करेंगे। वहीं कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दिखावे के लिए विरोध किया था। उने आगे ने कहा कि पूरे मामले में क्या अनुबंध हुआ है, क्या शर्तें हैं जिसे देखकर फिर बात करेंगे। कांग्रेस सरकार दिखावे के लिए विरोध कर रही थी। जो भी हुआ वह सभी की जानकारी में है। हमारे यहां के वनवासी व्यापारियों के साथ, आदिवासियों के साथ कोई अहित न हो इस बात का ध्यान रखें। इस मामले को पूरी तरह से देखूंगा फिर मैं कुछ कह पाऊंग

प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं संरचना विभाग की जिम्मेदार बैठक में केदार कश्यप ने कहा कि इसके लिए मैं प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं। जो उत्तरदारियां दी गई हैं वे उस पर मैं खरा उतरू। जिस उद्देश्य के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, जिस संकल्प को लेकर जनता के बीच हम गए थे। उस संकल्प को शत प्रतिशत पूरा करें यही हमारी देशभक्ति होगी।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button