हमें सुराज्य नहीं, स्वराज्य चाहिए का संदेश देती हुई सार्थक एवं संदेश परक फिल्म “प्रयोग” को मिला जनता द्वारा अच्छा प्रतिसाद।
नई दिल्ली मांड प्रवाह।मदारी आर्ट्स के द्वारा निर्मित, निर्देशक गोविंद मिश्रा की फिल्म जो की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों पर आधारित है, इस फिल्म को दर्शकों का बहुत अच्छा प्यार मिल रहा है । कहा जाता है कि सिनेमा समाज का आईना होता है और इस कार्य को फिल्म प्रयोग में सिद्ध कर दिया है।
सर्व विदीत हो की फिल्म प्रयोग देश की वर्तमान दशा और दिशा को निर्धारित करती हुई फिल्म है, इस फिल्म के माध्यम से गांधी जी के विचारों से एक बार फिर से देश में प्रयोग किया जाना चाहिए, इसका संदेश देती है । फिल्म के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है कि आजादी के 78 साल के बाद हमने भौतिक उन्नति तो बहुत किया है, लेकिन उसी गति से हमारे देश में चोरी, डकैती, गुंडागर्दी ,बलात्कार, आतंकवाद नक्सलवाद, भ्रष्टाचार जैसी अंदरूनी ताकते भी बड़ी है, इसलिए जरूरी है कि देश के संविधान और सिस्टम में एक व्यापक बदलाव की जाए । जन प्रतिनिधियों पर जनता का अधिकार होना चाहिए, आज लोक नियुक्त नहीं लोक नियंत्रित तंत्र की आवश्यकता है।
मदारी आर्ट्स के द्वारा निर्मित फिल्म प्रयोग का प्रचार इन दिनों रथ बनाकर पुरे देश के कई राज्यों में किया जा रहा है । फिल्म के प्रचार का यह अनूठा प्रयोग भी बहुत अच्छा लग रहा है , गणमान्य जन इसका अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं।
एक तरफ जहां आज बाजारू और पश्चिमी संस्कृति से ओत पोत फिल्में और वेब सीरीज बनती है, ऐसे समय में गांधी के विचारों को लेकर फिल्म बनाकर संदेश देने का कार्य निःसंदेह प्रशंसनीय है, इस कार्य के लिए मदारी आर्ट्स की पूरी टीम प्रशंसा के पात्र है। देवतुल्य जनता से निवेदन है कि मदारी आर्ट्स की यूट्यूब चैनल पर जाकर इस फिल्म देख सकते हैं।।