सुस्त पड़ी सड़क निर्माण के कार्य में आई तेजी, लोगों के चेहरे में आया मुस्कान, राजनीतिक पार्टियां बता रही ये हमारी सरकार का है कार्य !!


धर्मजयगढ़ न्यूज़–एक लंबे अंतराल के बाद खरसिया से पत्थलगांव तक बन रहे सड़क निर्माण के कार्य मै तेजी देखने को मिल रही है, विदित हो की विधानसभा चुनाव के समय सड़क निर्माण का कार्य कछुआ की गति की तरह चल रही थी!

वही विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही भाजपा नेता गोकुल यादव ने बताया की मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी का यह संसदीय क्षेत्र है, वहीं पूरे प्रदेश की सड़क का निर्माण अब हमारी सरकार द्वारा किया जाएगा, बंद व रुके पड़े सभी सड़क निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ किए जाएंगे!

वहीं कांग्रेस के नेता व नगर पंचायत के पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने बताया कि यह सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत हमारे कांग्रेस सरकार की थी जिसकी लागत लगभग 192 करोड़ की है चुनाव के समय इनके सुस्त रफ्तार ने काफी हद तक हमारे वोटो पर भी असर डाला बहरहाल नगर में हो रहे सड़क डामरीकरण के कार्य की तेजी को देखते हुए नागरिकों के चेहरे में मुस्कान है कम से कम धूल से तो उन्हें निजात मिल ही जाएगा