सुंडी समाज राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए समुदाय के लोगों ने दिखाई एकता…। प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव रतन गुप्ता जी का पूरे देश में तूफानी दौरा…!

छत्तीसगढ़ /झारखंड /उड़ीसा/ बिहार /नई दिल्ली- अखिल भारतीय संदित संघ के तत्वाधान में आयोजित समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन 11 जनवरी 2025 को प्रस्तावित है , इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश समाज के अध्यक्ष श्री शिवरतन गुप्ता अपने संयोजक, संरक्षक, सलाहकार और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ इन दिनों पूरे देश में तूफानी दौरा कर रहे हैं ।

पोस्टर विमोचन,कार्ड वितरण एवं लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की सफल बनाने के लिए उड़ीसा , नई दिल्ली, झारखंड , बिहार सहित कई राज्यों में अपने समाज को जोड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस कार्य में पूरे समाज के लोग जो पूरे देश में 100 से ज्यादा टाइटल जिसमें गुप्ता, बेहरा, महतो , मंडल, पंजियार , पूर्वे, चौधरी, साहू , साव, साहा,महासेठ एवं अन्य नाम से जाना जाता है सभी लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता का निर्वहन कर रहे हैं और समाज के लोगों में एकता दिखाई दे रही है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के द्वारा एक रथ के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है जो इन दोनों देश के सभी राज्यों में घूम रही है और समाज को लोगों को यह संदेश दे रही है कि आइए हम सब मिलकर 11 जनवरी 2025 को अखिल भारतीय सुंडी राष्ट्रीय सम्मेलन शहर सम्मान समारोह को सफल बनाएं। समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए लघु फिल्म, पोस्टर, दीवाल राइटिंग, का भी सहारा लिया जा रहा है जो प्रचार का एक बेहतरीन तरीका है, यह भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है ।

सर्व विदित हो की सुंडी समाज एक आदर्श समाज के रूप में जानी जाती है, यह समाज, देशहित /जनहित में सामाजिक कार्यों सहित कई अच्छे कार्य भी करती है । इस समाज के लोग पूरे देश में करोड़ों की संख्या में रहती है। गढ़बो तो बढ़बो अपने लिए कुछ और समाज के लिए सब कुछ तथा देश हित में कार्य करने के उद्देश्य से किया जा रहा यह राष्ट्रीय सम्मेलन ऐतिहासिक होगी।।
