सांसद ने कहा बिना देरी किए खरीदिए पिस्तौल…. पढ़िए खबर …जानिए किस सांसद ने क्यूं ऐसा कहा…?
MAAND PRAVAH .COM…
सांसद का एक पोस्ट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। ये सांसद सोशल पोस्ट के जरिये बेटियों के बाप को पिस्तौल खरीदने का ज्ञान दे रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट सपा सांसद डिम्पल यादव का है । उन्होंने देश भर में महिलाओं और बेटियों के साथ हर दिन हो रहे बलात्कार की घटनाओं पर कटाक्ष करते हुए इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट किया है।पोस्ट में पिस्तौल का एक फोटो भी है और उसमें लिखा है -वैधानिक चेतावनी !अगर आपके घर मे बेटी है तो बिना देर किए बंदूक खरीद ले और बंदूक के लाइसेंस लेने के कारणों का साफ साफ उल्लेख करते हुए लिखे कि हमे हमारी बेटियों की सुरक्षा स्वयं करनी है, क्योंकि प्रशासन और सरकार दोनो हमारी बेटियों को सुरक्षा देने में और अपराधियों पर कार्रवाई करने में नाकाम हैं”
आपको बता दें कि डिम्पल यादव उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के सांसद और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नि हैं ।