Latest News

सरपंच, सचिव और तकनिकी सहायक की मिलीभगत से 19.77 लाख की रिटर्निंग वॉल में भ्रष्ट कार्य को दिया गया अंजाम।

maandpravah.com…News…

गौरेला पेंड्रा मरवाही : शासकीय निर्माण कार्यो में किस तरह से गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करके भ्रष्टाचार किया जाता है, यह नजारा मरवाही जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगवाही, ग्रा. पं. डुमरखेरवा में देखा जा सकता है। दरअसल यहां सरपंच, सचिव व तकनिकी सहायक दीपक आयम द्वारा डुमरखेरवा से कोदवाही में पहुंच मार्ग के पास रिटर्निंग वाल का निर्माण करवाया गया। इस कार्य में ठेकेदार द्वारा जमकर अनियमित्ता बरतकर भ्रष्टाचार किया गया। परिणाम स्वरूप अब निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुलते नजर आ रही है।

यहां के जागरूक ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए रिटर्निंग वॉल के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कर भ्रष्टाचार किया। ग्राम पंचायत नगवाही, डुमरखेरवा, जनपद पंचायत मरवाही रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य डुमरखेरवा से कोदवाही पहुंच मार्ग में सड़क का कटाव राेकने के लिए डुमरखेरवा से कोदवाही के बीच बनाई गई, रिटर्निंग वाल का छोटा-छोटा हिस्सा क्षतिग्रस्त या दारारे जैसा हो गया।

19.77 लाख की लागत से रिटर्निंग वॉल के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गलत प्लानिंग और भ्रष्टाचार की वजह से थोड़े थोड़े अंतराल में छोटे जगहों पर दीवार धराशायी हो गई। परंतु जिम्मेदार अफसरों द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के आभाव में मनमानी तरीका से कार्य को अंजाम देते हैं।।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button