सड़कों निर्माण कार्य में बरती गई अनिमित्तता के संबंध मै निलंबित किए गए दोनो इंजीनियर हुवे बहाल


छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़—धर्मजयगढ़ से हाटी व हाटी से छाल सड़क निर्माण डीबीएम कार्य में बरती गई अनियमित के संबंध में जहां एक और प्रथम दृष्टिया ही दोषी पाए जाने के कारण दोनों इंजीनियरों को निलंबित किया गया था !वहीं अब कुछ महीने के पश्चात ही प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा बहाल कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि उप अभियंता द्वारा अपना प्रति उत्तर प्रस्तुत करते हुए बहाली के लिए एक निवेदन पत्र भी दिया गया था वहीं प्रमुख अभियंता के पत्र में बताया गया है कि वर्तमान में उनके विरुद्ध विभागीय जांच की कार्यवाही प्रचलन में है, धर्मजयगढ मै पूर्व पदस्थ उप अभियंता को आगामी आदेश तक कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण संभाग क्रमांक 2 बिलासपुर में पदस्थ किया गया है! उनके निलंबन अवधि का नियमन विभागीय जांच प्रकरण के निवारण उपरांत ही किया जाएगा