शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ में ऑनलाइन ठगी से बचने हेतु जागरूकता कार्यक्रम…. टीआई कमला पुसाम ने बताया सायबर ठगी से बचने के टिप्स…!
धरमजयगढ़:- शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ में 20 सितंबर 2024 को श्रीमती कमला पुशाम ठाकुर, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा ऑनलाइन ठगी से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों को ऑनलाइन फ्रॉड, ठगी और अनजान व्यक्तियों के बहकावे से बचने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया की ऑनलाइन ठगी द्वारा भोले भाले लोगों को बैंकिंग संबंधी ठगी, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और ई मेल हैकिंग की समस्या बढ़ती जा रही है ।
जानकारी के अभाव में इसका शिकार युवक युवतियां फस जाते हैं जो बाद में अनेक समस्याओं को जन्म देती है। इन्होंने ऑनलाइन फ्राड से बचने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई जो विद्यार्थीयों के हित में है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो निरंजन कुजूर, प्रो राजेश बंजारे, प्रो संगीता तिर्की, प्रो पूजा साव और थाना स्टॉफ से श्री विजय कुमार राठिया और विनय तिवारी उपस्थित थे।
महाविद्यालय के दूसरे कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया।।