Latest News

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट ही तय करेगा कार्यकर्ताओं के सर का सरताज


छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़—- प्रदेश में लोकसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं ।वही कार्यकर्ताओं को दी गई जवाबदारी मैं वो कितना खरा उतरते है ये तो आने वाला 4 जून को ही तय होगा । बहरहाल यह तो तय है की पार्टी द्वारा दी गई जवाबदारियों को बखूबी निभाने वाले कार्यकर्ताओं को इसका अच्छा परिणाम मिलेगा। सूत्रों की माने तो परिणाम आने के बाद प्रदेश की सरकार द्वारा मंडल एवं निगम के पदों को जल्द ही भरा जाएगा वही संगठन के पदों मैं भी जल्द नियुक्तियां की जाएगी। यदि बात की जाए धर्मजयगढ़ मंडल की तो वर्तमान मंडल का कार्यकाल संतोष जनक रहा है। वही मंडल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह देखना होगा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व किन्हे मौका देती है। सूत्रों की माने तो मंडल अध्यक्ष के प्रबल दावेदारों में पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष महेश चैनानी, भाजपा युवा नेता शिशुपाल गुप्ता, गोविंद महंत, भरत लाल साहू, व जनसंघ के जमाने से पार्टी से जुड़े विजय अग्रवाल,हरिचरण अग्रवाल जैसे कुछ वरिष्ठ जनों के नाम भी इसमें शामिल हो सकते है। हालांकि बंग समाज का भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एक बड़ा वोट बैंक पार्टी के लिए, इनके समाज का रहता आया है। यदि पार्टी उनके समाज के प्रतिनिधित्व को नजर अंदाज करती है तो पार्टी के एक वोट बैंक में भी नुकसान होने की पूरी संभावना है। बहरहाल यह तो आने वाला समय ही बताएगा की पार्टी शीर्ष नेतृत्व किन्हे इस गद्दी पर बैठाती है।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button