लैलूंगा विकासखंड में प्रभारी बीईओ की लापरवाही और बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक हृदय राम राठिया ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल?!

MAAND PRAVAH .COM… NEWS..
लैलूंगा News/, इन दिनों लैलूंगा विकासखंड में बदहाल शिक्षा व्यवस्था चल रही है,अभी कुछ दिन पहले एक शराबी शिक्षक का शराब पीकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया था, जो कि हमारे बच्चों के भविष्य को लेकर बहुत ही दुर्भाग्य जनक बात है।इसी गंभीर मुद्दे को लेकर लैलूंगा पूर्व विधायक और दबंग आदिवासी नेता हृदय राम राठिया ने भाजपा सरकार पे जमकर निशाना साधते हुए मीडिया में प्रदेश के विष्णुदेव सरकार की सुस्त कार्यशैली को लेकर अपना तीखा बयान जारी किया है।
श्री राठिया ने कहा की,छत्तीसगढ़ की जनता ने बहुत भारी बहुमत से भाजपा को जीत दिलाई है,और उन्हें छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का मौका दिया और जनता ने उनसे यह उम्मीद रखी की सरकार बदली है,तो अब भ्रष्ट और अडियल अधिकारियों के ऊपर भी लगाम कशी जाएगी, पर भाजपा सरकार बनते ही यहां तो कुछ अलग ही आलम देखने को मिल रहा है ,अधिकारी कर्मचारी की बात तो छोड़िए यज्ञ एक चतुर्थ वर्ग कर्मचारी जो की सही ढंग से सेवा नहीं दे रहा है, उसके ऊपर भी इनकी छत्रछाया,कृपा बनी हुई है।
और ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी कि बर्खास्तगी अथवा कार्रवाई से इनके हाथ कांप रहे हैं ,बीजेपी सरकार उनके सामने मजबूर एवं लाचार नजर आ रही है।

दिल्ली से चल रही है विष्णु देव सरकार….
इसी हफ्ते देश के गृह मंत्री ने राजधानी रायपुर में 3 दिन से डेरा डालकर एक्सरसाइज किया, सभी विभागों के मंत्रियों की बैठक लेकर सोचने वाली बात यह है कि देश के गृह मंत्री तीन-तीन दिनों तक एक राज्य में अगर रुकते हैं तो वहां की स्थिति क्या हो सकती है छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार बनी है हजार की स्थिति से प्रदेश गुजर रहे यहां सभी व्यवस्थाएं फेल हैं और खासकर में अपने विधानसभा लैलूंगा की बात करता हूं यहां मरीजों को अच्छा इलाज नहीं मिल रहा है और मरीजों को तत्काल रायगढ़ रेफर कर दिया जाता है जिससे मरीजों को नाहक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और सभी विभागों में भ्रष्टाचार का भस्मासुर मुंह फैला हुआ है
सबसे अहम बात तो यहां के स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को लेकर है जहां हमारे नव निहालों का भविष्य गढ़ा जाता है उनके लिए ना तो शिक्षक है ना तो स्कूल भवन है और अगर शिक्षक हैं भी तो सही ढंग से बच्चों को पढ़ा लिखा नहीं रहे हैं ना समय पर स्कूल जाते हैं ना अध्यापन कार्य संचालित हो रहा है,आज के इस आधुनिक दौर में यहां शिक्षा का स्तर इतना निम्न है कि यहां के स्कूल के बच्चों को अपने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर तक का नाम मालूम नहीं है। जिससे यहां साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां की शिक्षा व्यवस्था का स्तर किस हद तक गिर गया है। इसका मुख्य कारण लंबे समय से यहां एक प्रभारी बीइओ को प्रभार में ब्लॉक को दे देना है,प्रभारी बीईओ रायगढ़ में बैठे-बैठे मलाई खा रहे हैं और यहां नवनिहालों का भविष्य अंधकार मय हो रहा है।पूर्व विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा है की,मैं सरकार से मांग करता हूं कि तत्काल प्रभारी बीईओ को हटाकर यहां सक्षम बीईओ भेजा जाए जिससे हमारे बच्चों का भविष्य संवर सके और वह देश के अच्छे नागरिक बन सके।



