◆ राज्यपाल, एसीबी और EOW से की जांच की मांग ; मुख्यमंत्री के निज सहायक पर अवैध वसूली का आरोप…
रायपुर मांड प्रवाह। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के खिलाफ गंभीर शिकायत करते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में बघेल ने जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं का हवाला देकर आरोप लगाया है की विष्णुदेव के गृह नगर जशपुर में कैंप खोलकर जनदर्शन लगाकर अवैध वसूली की जा रही है।
इतना ही नहीं भूपेश बघेल ने विष्णुदेव साय की पत्नी के एक वायरल वीडियो का भी जिक्र किया है जिसके वह अपने आप को सुपर सीएम बता रही है। इतना ही नहीं बघेल ने मुख्यमंत्री के निजी सहायक आकाश गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच के लिए राज्यपाल सहित एसीबी और iow के अधिकारियों को भी पत्र की प्रतिलिपि भेज कर मामले की जांच की मांग की है ।
हालाकि भूपेश ने इन आरोपो और शिकायतों की पुष्टि से इंकार करते हुए जनता और बीजेपी कार्यकर्ता से मिली शिकायत और पत्र को आधार बनाया है।।