रायपुर के ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी भीषण आग, बम की तरह फुट रहे ट्रांसफार्मर, 3 किमी तक रास्ता ब्लॉक..
रायपुर: राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाके बाद वहां भीषण आग लग गई।। इसके बाद धमाका हुआ और गोदाम में रखे 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि गोदाम में करीब 6000 ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। आग लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। धुएं का गुबार दूर से ही नजर आ रहा था। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। भीषण आग की घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गयासूचना मिलने के बाद बिजली विभाग के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी है। आग की वजह से पुलिस ने भारत माता चौक स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय की तरफ जाने वाले रास्तों को ब्लॉक कर दिया था।
बिजली विभाग के गोदाम के बगल में बने घरों के लोग भी घरों से बाहर निकल गए थे।इस भीषण आग के कारण बिजली विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है। ट्रांसफार्मर पटाखे की तरह फट रहे थे। गुढियारी इलाके में यह ट्रांसफार्मर गोदाम है। यहां पर भारत माता चौक स्थित बड़ी पानी की टंकी से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। पानी की टंकी की सप्लाई पाइपलाइन तोड़ने जेसीबी भी मंगाली गई है। इस पाइपलाइन से आग पर काबू पाने की कोशिश की जाएगी।