
📘 सांसद खेल महोत्सव 2025 का सफल आयोजन संपन्न….
कुड़ेकेला, रायगढ़। विशेष रिपोर्ट।
युवाओं की प्रतिभा को मंच देने और उनमें खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन के तत्वावधान में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुड़ेकेला के मैदान में किया गया।

महोत्सव में 15 से 20 वर्ष तथा 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों का ऑनलाइन पंजीयन किया गया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन “युवा फिट फॉर भारत विकसित” को साकार करना और युवाओं में खेल भावना, अनुशासन व शारीरिक दक्षता का विकास करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी राठिया एवं विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती रोहिणी पटेल, एसएमसी अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, ग्राम पंचायत कुड़ेकेला की सरपंच श्रीमती गिजे बाई राठिया, तथा आसपास के ग्रामों के सरपंचों व जनप्रतिनिधियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को ऊर्जामय बना दिया। मुख्य अतिथि के उद्बोधन में युवाओं को खेलों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास के महत्व पर प्रेरणादायक विचार रखे गए। महोत्सव की शुरुआत 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता से हुई।

पहले दिन महिला वर्ग की एकल व सामूहिक प्रतियोगिताओं ने उत्साह का माहौल बनाया, वहीं दूसरे दिन पुरुष वर्ग के मुकाबलों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
महोत्सव के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। समापन समारोह में मंडल अध्यक्ष श्री डोलनारायण पटेल ने युवाओं को खेल के प्रति समर्पित रहने और राष्ट्रीय एकता की भावना बनाए रखने का संदेश दिया।
नोडल अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य श्री पदुम कुमार साहू ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों व सहयोगियों के प्रति आभार जताया। मंच संचालन का कार्य विद्यालय के व्याख्याता श्री ब्रजकिशोर डनसेना ने कुशलतापूर्वक संपन्न किया।
इस अवसर पर चार संकुलों एवं नौ ग्राम पंचायतों के प्राचार्य, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि, पालक, छात्र-छात्राएं एवं सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे और खेल महोत्सव का आनंद उठाया।




