रायगढ़…..बड़ी खबर: मासूम बच्चे के गुम हो जाने से माता पिता रो- रो कर हो रहे परेशान… खोजबीन करने जुटमिल पुलिस कर रही है पैसे की मांग…!पढ़िए पूरी ख़बर?


रायगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार महादेव परिहारी की रिपोर्ट..✍️
MAAND PRAVAH .COM… NEWS….
रायगढ़ मांड प्रवाह न्यूज– प्रार्थिया द्वारा जुटमिल थाना चौकी रायगढ़ में एक रिपोर्ट दर्ज कराया गया, कि उसके 7 वर्ष का बालक आर्यन सिंह ठाकुर पिता अमित सिंह ठाकुर निवासी सोनुमुड़ा काली मंदिर के पास से दिनांक 29/08/2024 को घर से लापता हो गया।
वही जुटमिल थाना पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट तो दर्ज कर लिया है,और प्रार्थियां को बच्चे की खोजबीन कर सुचना देने की बात बोल कर उसे घर जाने को कह दिया गया। जब गुम बच्चे के माता पिता बीच में जुटमिल थाना अपने बच्चा के मिलने की कोई सुराग मिलने की खबर जानने पहुंचते, तो थाना में पदस्थ स्टाफ रेखा नागरे द्वारा कहा जाता है, की बच्चा के खोजबीन करने के लिए कुछ खर्च करना पड़ता है।

वही बता दें कि प्रार्थी अत्यंत गरीब होने के कारण पैसे देने मे असमर्थ है , इसलिए पुलिस को पैसे दे नही पा रही है, जिसकी वजह से उसके बच्चे को गुम हुए आज 12 दिन गुजर चूके हैं, लेकिन अभी तक उसका कही पतासाजी नही मिला,जिससे माता पिता रो रो कर बेहाल है ।

फोटो गुम हुआ मासूम बच्चा …☝️☝️
और अब खुद से खोजबीन कर और जूटमिल पुलिस स्टाफ के रवैया से परेशान, थक हारकर, उसके बच्चा गुम हो जाने और जुटमिल थाना में पदस्थ रेखा नागरे द्वारा बच्चा खोजने के नाम पर पैसे की मांग की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को भी दिया है। अब यह देखना है के,रायगढ़ पुलिस बच्चा को खोजने मे कितना तत्परता दिखाते हैं।

रायगढ़ में गुम हुए बालक के माता पिता ☝️☝️बहरहाल आने वाला समय ही बेहतर बतायेगा,की गरीब जनता के प्रति पुलिस कितनी संवेदनशील है,और रायगढ़ पुलिस का आम जनता की समस्याओं,परेशानियों से क्या सरोकार है! ?
