रात्रि कालीन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का धर्मजयगढ़ थाना प्रभारी सहित खेल प्रेमियों ने किया उद्धघाटन कई वर्षो बात हो रहे इस खेल को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह

छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़
शहर में हो रहे रात्रिकालीन 8a साइड क्रिकेट प्रतियोगिता मैंच मैं धर्मजयगढ़ की इतिहास मैं पहली बार लड़कियो की टीम ने भी भाग लिया वही आज हुवे प्रारंभ मैच मैं जहा एक ओर लैलूंगा और जसपुर के बीच मैच खेला गया जिसमें लैंलूंगा की टीम ने जीत हासिल की ,वही दूसरा मैच रायगढ़ और झरन लैलूंगा के बीच खेला गया आपको बता दे की कई वर्षो बाद शहर मैं रात्रि कालीन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जहा प्रयाप्त लाइटिंग व्यवस्थाओं के बीच मैच खेला जा रहा है साथ ही साथ उसका यूट्यूब चैनल में भी
प्रकाशन की व्यवस्था आयोजन कार्तावो द्वारा की गई है, वही इस मैच का फाइनल 28 तारीख को खेला जाना है आसपास की कई टीम यहां इस प्रतियोगिता में शामिल हो रही है वही प्रथम इनाम एक लाख रुपए, द्वितीय इनाम 50000रुपए सहित अन्य पुरस्कार भी इसमें शामिल किए गए है ,वही रात्रिकालीन इस मैच को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे है