राजेश विश्वास हत्याकांड मे धरमजयगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता आरोपी हुए पुलिस गिरफ्त में

छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़—विगत दिनों धर्मजयगढ़ में हुए राजेश विश्वास हत्याकांड का आज धरमजयगढ़ पुलिस बड़ी कामयाबी हासिल की है !एसडीओपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अमित तिवारी व उनकी पूरी टीम के सहयोग से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है धरमजयगढ़ थाने में किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि मुख्य स्वर्गीय राजेश विश्वास की पत्नी रिया विश्वास, सेख मोइन, फिरीज यादव,मोनी,सभी पुलिस के गिरफ्त मै है वही पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है कुछ माह पहले जब राजेश की तबीयत खराब थी तो उसे रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रिया र्विश्वास की मुलाकात फिरिज यादव से हुई और वहां से इनके आपसी प्रेम प्रसंग का मामला बढ़ता चला गया मामला यहां तक बढ़ गया कि आखिर उसकी पत्नी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दी वहीं घटना में प्रयुक्त किए गए नीडील, डी बी आर मोटरसाइकिल वाहन, सही घटना के समय प्रयुक्त कपड़े व उसके स्वेटर को जप्त किया गया है वहीं धारा 302, 120B,201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय मै पेस कर जेल भेज दिया गया है