
बरौद कालरी। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड रायगढ़ क्षेत्र के बरौद खुली खदान के बरघाट बरौद अस्पताल में गुरुवार को सीएसआर के तहत एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया जिसका विधिवत उदघाटन बरौद कालरी के उपक्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद राय ने किया इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सह बरौद अस्पताल प्रभारी डॉ गनेश प्रसाद गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। एसईसीएल एवं संजीवनी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अस्पताल बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ श्रुति जायसवाल, डॉ चिरंजीवी शर्मा एवं डॉ शिशिर जायसवाल ने बरौद, जामपाली एवं बिजारी ओसीएम के श्रमिकों एवं उनके परिजनों के साथ आस पास के दर्जन भर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को चिकित्सीय जांच कर इलाज हेतु सुझाव दिया। अवसर पर डॉ जी पी गुप्ता,सतीश कुमार मौर्य, माधुरी चन्द्रा, शिव पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।