यहां खस्ताहाल सड़क एवं चीर घर को हॉस्पिटल के अंदर सिफ्ट करने को लेकर हुसैनी तंजीम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन सीतापुर ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
MAANDPRAVAH.COM….NEWS….
सरगुजा मांड प्रवाह न्यूज/ सीतापुर में आज हुसैनी तंजीम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा हुई जिसमें ,सोनतराई चौक से सुर तक एनएच 43 सड़क लगभग 4 किलोमीटर जर्जर होकर अपना अस्तित्व हि खो चुका है । सड़क की स्थिती ये है कि बरसात होते ही ये बड़े बड़े गड्ढे मे तब्दील हो जाते है ,जिनकी भरपाई विभाग द्वारा बोल्डर और मिट्टी से किया जाता है।
बारिश थमने के बाद जब इन पर भारी वाहन गुजरते हैं तो पूरा शहर धूल के गुबार से भर जाता है, जिससे आमजनों एवं स्कूल जाने आने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,वही सोनतराई से सुर तक डामरीकरण की मांग की गई ।
वही हुसैनी तंजीम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन की दूसरी मांग की चर्चा करते हुए बताया गया कि वार्ड क्र. 4 सीतापुर में शव परीक्षण( चिर घर) कई वर्षों से वहां स्थित है ,वही उस चीर घर के चारो तरफ रिहायशी इलाके है साथ ही चीर घर जाने के लिए एक छोटी गली है जिसमे आमजनों का भी आना जाना दिनभर लगा रहता है,
इसके अलावा बरसात के दिनों में काफी परेसानी वहां के लोगो को होता है ,क्योंकि दो चार दिन पुराना शव अगर चिर घर लाया जाता है तो उसके दुर्गंध से वहां रहने वाले आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,
साथ ही छोटे बच्चों को भी आने जाने में हमेशा डर लगा रहता है । जिसके कारण शव परीक्षण( चिर घर) वहां से दूसरे जगह पर स्थानांतरित करने की मांग की गई, इन सभी मामलों में हुसैनी तंजीम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन के द्वारा एसडीएम के साथ चर्चा कर ज्ञापन दिया गया, ग्यापन के दौरान इमरान खान, परवेज आलम, अहमद रज़ा, सैफ इराकी, आरिफ खान, जाफर अली और गोल्डन मौजूद रहे।.