मूलभूत सुविधाओं से वंचित वार्ड वासियों को मिली नई सड़क पार्षद गगनदीप सिंह कोमल की सराहनी पहल


छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धरमजयगढ़–नगर पंचायत धर्मजयगढ़ का वार्ड क्रमांक 12 कि बरसों पुरानी मांग आज यहां के पार्षद के पहल पर पूर्ण हुई! विदित हो की इस वार्ड मै एक मोहल्ला ऐसा था जहा आने जाने व बड़ी गाडियां नही जा सकती थी जिससे वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, यदि कोई घर भी बनवा रहा है तो उसकी सीमेंट गिट्टी व बालू सड़क किनारे ही उतरना पड़ता था क्योंकि उसे मार्ग में जाने की कोई व्यवस्था ही नहीं थी मगर आज यह साकार हुआ वार्ड कि यह सड़क सीधे मुख्य मार्ग पत्थलगांव से अंबिकापुर,रायगढ़ की और जुड़ गई है, जिसका भूमि पूजन वार्ड पार्षद गगनदीप सिंह कोमल के मौजूदगी में वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव भूषण डे,दीपक देवांगन, रामनरेश पाठक, हुरदानन्द यादव ,अखिलेश जैकब, मंटू सिंह, बजरंग अग्रवाल, संतोष प्रधान सहित वार्ड के नागरिक गड़ के उपस्थिति में,
विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ इस मार्ग का भूमि पूजन किया गया! वहीं नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी पंकज पांडे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए वहीं वार्ड के पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने बताया कि इस वार्ड में मैं बचपन से इस मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखा हु, मुझे बड़ी प्रसन्नता है की आज मैं इसे साकार कर पाया हूं, मार्ग के बाद नगर पंचायत द्वारा यहां पेयजल पानी की पाइपलाइन विस्तार का कार्य भी किया जाएगा, जिससे बहुत जल्द यहां के मोहल्ले वासियों पानी की समस्या से निजात मिल जाएगा