अशरफ को श्रद्धांजलि दी उनके संघर्ष के साथियों ने….
रायगढ़ मांड प्रवाह ।मानव जीवन के उद्देश्यों में जन-जन के हितों के लिय हर संभव सहयोग करना और हर पल उपलब्ध होना निश्चित रूप से उसको जनता का सुख-दुख का साथी कहलाने का सौभाग्य प्राप्त होता है में रायगढ़ के हरफन मौला पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका अशरफ भाई की शख्सियत ऐसी ही थी।
रायगढ़ शहर के साथी और पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका भाई अशरफ खान का व्यक्तित्व किसी से छुपा नहीं रहा,जनता के लिए हर समय उपलब्ध होना ही उनको निर्दलीय पार्षद के रूप में विजयी बनवाया जो उन्हें उनके व्यवहार के साथ गरीबों का साथी बनाया फिर अशरफ भाई निर्दलीय पार्षद साथियों के साथ नगरपालिका रायगढ़ का उपाध्यक्ष का भी चुनाव जीते और शहर की सेवा के लिए निकल पड़े उनके कार्यकाल में संजय कॉम्प्लेक्स हटरी के व्यवसायियों को दुकान और मजबूत पसरे देने का सर्वे हुआ और अमल में लाने का बीड़ा अशरफ भाई ने उठाया,अल्प कार्यकाल में अशरफ भाई ने गरीबों के लिए अनेकों कार्य किए जिसके दर्जनों उदाहरण है,अशरफ भाई के कार्यों में गणेश तालाब की साफ सफाई और रंग रोगन का प्रयास,जिला चिकित्सालय में मरीजों का इलाज,सड़को की लाईट का सुधार कार्य,सड़कों की मरम्मत और गरीब छात्रों की फीस खुद देने जैसे अनेकों सार्थक प्रयास जीवंत किए।
स्वर्गीय अशरफ भाई का निधन रायगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति तो है ही उसके साथ हम सभी ने संघर्ष का साथी खो दिया रायगढ़ बचाओ – लड़ेंगे रायगढ़ के विनय शुक्ला,सुरेंद्र पटेल,आदर्श श्रीवास,मनोज पटनायक,अनुज पटनायक,स्वर्णिक थवाईत,स्वरूप पंडा,राहुल यादव,संगीता जैन,पूनम गिरी,दुर्गा चौहान,सुरेश साहू,सुयश ठेठवार मुजीब अहमद,रवि यादव,गगन निषाद,अक्षत खेडुलकर,तिजेश जयसवाल, संजय देवांगन,मनोज सागर और अनिल चीकू आदि ने संयुक्त रूप से अशरफ भाई को श्रद्धांजलि दी और शोक संतृप्त परिवार को इस असामयिक दुख को सहने का ढाढस बंधाया।।