भारी विडंबना:शराब पीकर जाते हैं स्कूल शिक्षक,… प्राचार्य ने की थाना समेत विभागीय अधिकारी से शिकायत…!शराबी शिक्षक पर होगी कार्यवाही?पढ़िए खबर।
Maandpravah.com….News…..
खरसिया शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हालाहुली स्कूल के एक ऐसे शिक्षक जो हमेशा शराब के धुन में रहते हैं, यहां ऐसे शराबी शिक्षक का मामला सामने आया है,कि अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
जिसको लेकर हालाहुली शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने पुलिस थाना में शराबी शिक्षक के नाम पर शिकायत दर्ज कराई है। प्राचार्य का कहना है शिक्षक लोकेश सिंह राज को कई बार समझाया गया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
आय दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं ,और बच्चों को अनबन सन बोलते हैं, और सभी स्टॉप को भी ,ऐसे में कहीं बड़ी अनहोनी ना हो जाए। इसलिए की शराबी का क्या भरोसा !कब क्या कुछ कर दे,अतएव इस संबंध में शाला समिति द्वारा पंचनामा कर पुलिस थाना में भी शिकायत दर कराई गई है।
शराबी शिक्षकों पर आखिर क्यों नहीं होती करवाई क्या शिक्षा अधिकारी मेहरबान है?
हाल ही में चपले स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगा था, इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से किया गया था, इसमें क्या कार्यवाही हुआ, अभी तक कोई पता नहीं चला है।
ऐसे में हाल ही में हालाहुली शराबी शिक्षक का मामला सामने आया है ,इस मामले में शिक्षा विभाग कार्रवाई करता है, या फिर मामला को दबाया जाता है आने वाले समय में पता चलेगा।
इस संबंध में विकासखंड शिक्षा का आधिकारी शैलेश कुमार देवांगन से बातचीत की तो,उन्होंने बताया इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है|।